बस्ती: चूड़ीहारपुर गांव में अड़हुल के पेड़ पर लिपटा दिखा जहरीला किंग कोबरा सांप, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम
Basti, Basti | Oct 18, 2025 बस्ती जिले के चूड़िहारपुर गांव में एक अड़हुल के फूल के पेड़ पर लिपटा देखा जहरीला किंग कोबरा सांप रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने बताया कि आज शनिवार सुबह 8:00 बजे चूड़ीहापुर गांव में एक अड़हुल के पेड़ पर किंग कोबरा सांप लिपटा हुआ था स्थानीय लोगों को सूचना पर उसे सांप को पकड़ कर बाहर निकल गया