मल्दा में नवरात्र पर अनूठी साधना, भक्त ने अपनाया कठिन उपासना का मार्ग
Sakti, Sakti | Sep 23, 2025 शक्ति जिले के जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मल्दा में इस नवरात्र पर भक्ति का अनूठा दृश्य देखने को मिला। गांव के युवक रामकीर्तन कश्यप ने मां ठाकुराइन दाई की आराधना में नौ दिनों की कठिन साधना शुरू की है।साधना के दौरान उन्होंने अन्न त्याग, जवारे लगाना और पूरे समय जमीन पर लेटना जैसी कठिन शारीरिक प्रक्रियाएं अपनाई हैं। पूरे नवरात्र वे केवल दिन में दो