पाटन: मझौली: हिरन नदी में बाइक सहित बहे युवक का शव नदी में मिला, मामला दर्ज
Patan, Jabalpur | Sep 16, 2025 पाटन टी आई गोपेंद्र सिंह राजपूत ने मंगलवार दोपहर 2:00 बजे बताया कि मझौली में हिरन नदी का रिपटा को पार करते समय मनीष ठाकुर नाम का युवक बाइक समेत तेज बहाव में बह गया था जबकि उसका साथ ही अनिल बच गया था। इसके बाद से ही लगातार मनीष की तलाश चल रही थी लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला था मनीष का शव पाटन हिरन नदी में मिला है जिसका पोस्टमार्टम कराया गया।