सांगानेर: जवाहर कला केंद्र में आयोजित आधीरा बैंड की अनूठी फोक फ्यूजन प्रस्तुति
जवाहर कला केंद्र का मध्यवर्ती मंच मंगलवार शाम लोकधुनों और आधुनिक संगीत की जुगलबंदी से सराबोर हो उठा। अवसर रहा जवाहर कला केंद्र की ओर से आयोजित आधीरा बैंड की अनूठी फोक फ्यूजन प्रस्तुति का, जिसमें राजस्थान की सांस्कृतिक छटा और बॉलीवुड गीतों का फ्यूज़न दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गया। शुरुआत में आधीरा के मुख्य गायक विक्की खंडेलवाल की सुरीली आवाज़ में प्रस्तुति दी.