खंडवा जिले में एक बार फिर वन अतिक्रमणकारियों ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अमले पर हमला कर दिया। ये लोग वन विभाग की टीम से ट्रैक्टर छुड़ा कर ले गए। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वारदात में अमले के लोग भी घायल हुए हैं। फिलहाल, इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है, जिसके बाद पुलिस में शिकायत कर मामला दर्ज करवाया जाएगा।