शिकारपुर: पहासू क्षेत्र के बरौला गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया
पहासू क्षेत्र के बरौला गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में किसानों को पशुधन बीमा योजना, विभागीय योजनाएं, टीकाकरण और पशुओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। शिविर के दौरान 320 पशुओं का पंजीकरण किया गया पशुओं का नि:शुल्क चिकित्सा परीक्षण,गर्भ परीक्षण और कृमिनाशक दवापान भी कराया गया।