अम्बाला: पुलिस के मना करने के बावजूद अग्रसेन चौक से सवारियां बैठा कर भाग रहे बस ड्राइवर को पुलिस ने पीछा कर रोका,काटा चालान
Ambala, Ambala | Apr 3, 2024 अंबाला के एसपी जशनदीप रंधावा ने आदेश जारी किए है कि कोई भी प्राइवेट और सरकारी बस ड्राइवर अग्रसेन चौक पर रोककर सवारी नही बेठाएगा। कई बसों के चालान भी किए जा चुके है। अभी कुछ देर पहले पुलिस के मना करने के बावजूद रोडवेज के ड्राइवर ने बस अग्रसेन चौक पर रोक ली। जिसके बाद पुलिस के जवानों ने पीछा करते हुए बस रुकवा ली और चालान काटा। चौकी इंचार्ज शंभू लाल मौजूद रहे।