राजापुर: कलवारा खुर्द गांव में दबंगों ने घर के सामने पिलर खड़ा कर रास्ता बंद किया, पीड़िता ने डीएम कार्यालय में की शिकायत
पहाड़ी के कलवारा खुर्द गांव में दबंग बबली और माताबदल द्वारा महिला शिवप्यारी पत्नी रामनारायण के घर के सामने पिलर खड़ा कर रास्ता अवरुद्ध किए जाने पर पीड़िता आज गुरुवार सुबह 11:30 बजे डीएम कार्यालय पहुंची है। और न्याय की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि उसने मामले की शिकायत पहाड़ी थाने में की थी। पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।