बक्स्वाहा: पड़रिया धाम में 29 मई को होगा भव्य आयोजन
पड़रिया धाम में होगा भव्य आयोजन,महंत श्री किशोरदास जू महाराज का अवतरण दिवस, फूल बंगला महोत्सव,श्री बांके बिहारी मंदिर होगा आकर्षण का केंद्र प्रसिद्ध रसिकाचार्य सागर जिले के खटोरा गांव में जन्मे महंत श्री श्री 108 किशोरदास देव जू महाराज का अवतरण दिवस 29 मई को सिद्ध क्षेत्र पड़रिया धाम में उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर वृंदावन से आए बृजवासियों द्व