रामसनेही घाट: कोतवाली दरियाबाद अंतर्गत एक गांव से 22 वर्ष की महिला कहीं चली गई, पति ने दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस कर रही जांच
कोतवाली दरियाबाद अंतर्गत एक गांव से 22 वर्ष की महिला हुई कहीं चली गई महिला के पति ने कोतवाली दरियाबाद में दर्ज कराया मुकदमा।दरियाबाद पुलिस आज रविवार की दोपहर 3:30 बजे मामले की जांच कर रही। पति ने बताया उसकी पत्नी की उम्र करीब 22 वर्ष है 27 दिसंबर को बिना किसी को बताएं स्वेच्छा से कहीं चली गई है। गोद में 2 वर्ष की एक लड़की भी अपने साथ ले गई है।