बमोरी: बीलाखोडी गांव में कुएं से मोटर निकालने को लेकर विवाद, आरोपियों ने फरियादी से की मारपीट
Bamori, Guna | Sep 16, 2025 झागर चौकी के बीलाखेड़ी गांव में खेत के कुए से पानी की मोटर निकालने को लेकर झगड़ा हो गया है l जिसमें फरियादी राकेश पुत्र मांगीलाल उम्र 22 साल ने बताया कि बीते रोज हमारे कुएं में चाचा पहलवान सिंह की मोटर डाली हुई थी जिसे निकालने के लिए मैं शाम को 6:00 बजे के करीब हुए पर गया और मैं मोटर निकल रहा था तभी मेरे चाचा पहलवान का लड़का वीरेंद्र एवं सचिन दोनों आए और l