बाप: मलार चौराहे के पास अनियंत्रित कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल, एक महिला की मौत
Bap, Jodhpur | Nov 23, 2025 अनियंत्रित कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल एक महिला की मौत। मजदूरी करने खेतों की ओर जा रहे थे चारों बाइक सवार। दो बच्चों व एक महिला सहित चारों को 108 की मदद से लाया गया जिला अस्पताल फलोदी। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान महिला ने तोड़ा दम। फलोदी के निकट एनएच 11 मलार चौराहा की घटना।