कांडी पंचायत समिति के प्रमुख पद पर निर्वाचन की सोमवार को विधिवत सूचना जारी कर दी गई है. पिछले वर्ष अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद अब प्रमुख पद की रिक्ति के विरुद्ध अप्रत्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया के क्रम में यह सूचना निर्गत की गई है। निर्वाचन की तिथि, स्थान और समय के बारे में कांडी पंचायत समिति के सभी निर्वाचित सदस्यों को आज सूचना प्रेषित कर दी गई है।