धोरैया: महादेवा स्थान के तालाब में मिला कुसमी गांव के लापता मजदूर का शव, हत्या की आशंका
Dhuraiya, Banka | Dec 20, 2025 थाना क्षेत्र के महादेवा स्थान स्थित तालाब से 12 दिनों से लापता कुसमी गांव के मजदूर माधो राय का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। शनिवार की सुबह करीब 9 बजे शव को पानी में तैरता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना धोरैया पुलिस को दी। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। इसके पूर्व थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।