घुवारा: विहिप-बजरंग दल गौ सेवा टीम सक्रिय: डॉ. अरविंद राजपूत के नेतृत्व में कृष्णा गौशाला की 4 बीमार गौ माताओं का सफल इलाज
बम्हौरी खुर्द। ग्राम पंचायत बम्हौरी खुर्द स्थित कृष्णा गौशाला में चार गौ माताओं के अचानक बीमार होने की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गौ सेवा टीम तुरंत हरकत में आई। गौ सेवा टीम के अध्यक्ष डॉ. अरविंद राजपूत के साथ कार्यकर्ता वीर सिंह राजपूत, दीपेंद्र सिंह दीपक रैकवार, भागीरथ रैकवार और अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुँचे। शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे डॉ. अ