नवलगढ़: गोठड़ा स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री प्लांट में मजदूर की मौत, मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे
नवलगढ़ के गोठड़ा स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री प्लांट में शुक्रवार को एक मजदूर की मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान परसरामपूरा निवासी बृजलाल गुर्जर के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम के बाद वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी।