देव: उदयचलगामी सूर्य के अर्घ्य के साथ देव में चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हुआ
Deo, Aurangabad | Oct 28, 2025 मंगलवार को सुबह 10:00 बजे तक ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव के पवित्र सूर्यकुंड तालाब और रूद्र कुंड तालाब में छठवर्तियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य क साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन किया। खुद औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एसपी अम्बरीष राहुल डीडीसी अनन्या सिंह के साथ पदाधिकारी ने समय-समय पर निरीक्षण किया। शांतिपूर्ण तरीके से छठे संपन्न हुआ।