ग्वालियर थाना क्षेत्र में 2 नवंबर को हुई फायरिंग की घटना में करीब 2 महीने से फरार आरोपी मनीष यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.उस पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. दरअसल रिंकू कमरिया और विजय गौड़ में 5 लाख रुपए के लेनदेन का विवाद था। इसके चलते घास मंडी इलाके में 2 नवंबर की रात जब पुलिस हवलदार का बेटाविजय किसीयुवक को छोड़नेआया था तब उसपे हमला हुआ