बदलापुर: बदलापुर सरकारी अस्पताल के पास नीम के पेड़ पर विशाल अजगर दिखाई दिया, मचा हड़कंप
जौनपुर के बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दूसरे गेट के सामने रविवार की दोपहर एक नीम के पेड़ पर अजगर लिपटा हुआ दिखाई दिया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। राहगीर भी रुककर वीडियो बनाने लगे. वही सूचना मिलते ही सर्प मित्र मौके पर पहुंचे और पेड़ पर चढ़कर अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़कर बैग में रखा. और अपने साथ लेकर चले गए.