बांसवाड़ा: अभियान सुदर्शन चक्र के तहत पुलिस थाना सदर की कार्रवाई, दो साल से फरार टॉप 10 वांछित 10,000 रुपये का ईनामी आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी निर्देशानुसार सदर थानाधिकारी बुदाराम विशनोई के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर वाछित 299 सीआरपीसी के तहत आज मंगलवार को एक अभियुक्त भवानी शंकर पिता लक्ष्मण मईंडा निवासी खेरडाबरा थाना भुंगड़ा को गिरफतार किया गया। उक्त जानकारी शाम 7 प्रेस नोट के जरिये मिली हे।