गुरुवार को रजौन प्रखंड अंतर्गत बड़ी घुटिया गांव में श्री श्री 108 श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा का नेतृत्व वृंदावन धाम से पधारी कथावाचिका लक्ष्मी किशोरी ने किया । यात्रा कथा स्थल बड़ी घुटिया गांव से प्रारंभ होकर संझा एवं टेकनी गांव का भ्रमण करते हुए पुनः कथा स्थल पहुंची।