गलोड़: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पर्ची बनाने के बाद होगा शुगर और एचबी टेस्ट, स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत शुरू हुआ कार्यक्रम
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत अब मरीज की पर्ची बनाने के बाद हिमोग्लोबिन तथा शुगर का टेस्ट किया जाएगा। शनिवार से लेकर 2 अक्टूबर 2025 तक इस सुविधा को शुरू किया गया है। 10 साल आयु वर्ग से अधिक के सभी मरीजों का यह टेस्ट किया जाएगा। यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।