मंदसौर: प्रतापगढ़ RJ भावगढ़ में अच्छी बारिश से कालाभाटा बांध का 1 गेट खुला, शिवना नदी में जलस्तर बढ़ा
कालाभाटा बांध का एक गेट 3 फीट खोलने के कारण पशुपतिनाथ की शिवना नदी का बड़ा जलस्तर प्रतापगढ़ राजस्थान भावगढ़ क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश होने के कारण,एवं जिस क्षेत्र में नदी नाले ऊफान पर है उन क्षेत्रों में जबरदस्ती नदी नाले पार ना करें मंदसौर कलेक्टर द्वारा जिले की जनता से लगातार की जा रही है अपील,