सीकर के जीणमाता थाना इलाके के रेटा गांव में मंगलवार दोपहर बिजली टावर के मुआवजे की मांग को लेकर एक महिला और पुरुष बिजली के टावर पर चढ़ गए। बाद में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और टावर पर चढ़े लोगों से समझाइश की। बाद में शाम तक चले विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों ने उचित मुआवजे का आश्वासन देकर टावर पर चढ़े लोगों को नीचे उतरवाया।