कर्वी: बाल्मिकी आश्रम में स्थित हजारों वर्ष प्राचीन देवी स्थल, असावर माता के नाम से विख्यात है मंदिर
चित्रकूट जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर वाल्मीकि आश्रम में स्थित है प्राचीन असावर माता का मंदिर । यह उक्त स्थान लगभग 2000 वर्ष पुराना बताया जाता है और यह भी कहा जाता है कि यहां हर मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यहां मूलभूत सुविधाओं की कमी है।