कुल्लू: विधायक सुरेंद्र शौरी ने पलदी घाटी में आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर साझा किया दर्द
Kullu, Kullu | Sep 16, 2025 बारिश के दौर से कुछ राहत मिलते ही बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी घर-घर जाकर आपदा प्रभावितों का हाल जान रहे हैं और उनका दर्द बाँट रहे हैं। आज उन्होंने पलदी घाटी की थाटीबीड़ और गोपालपुर पंचायतों का दौरा कर आपदा में पूरी तरह नष्ट हुए 24 परिवारों को राहत सामग्री प्रदान की। विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि इस वर्ष अभूतपूर्व बारिश हुई है