ब्यावर: ब्यावर से 40 किलोमीटर दूर स्थित मां गौरी का चमत्कारी मंदिर, यहां का दिव्य कुंड आज तक नहीं सूखा
Beawar, Ajmer | Sep 22, 2025 सोमवार को शाम 5:00 बजे प्राप्त जानकारी केमुताबिक ब्यावर से 40 किलोमीटर दूर स्थित मां गौरी का चमत्कारी मंदिर, यहां का दिव्य कुंड आज तक नहीं सूखा यह एक ऐसा धाम है, जहां भक्तों की आस्था का अद्भुत केंद्र मां गौरी का मंदिर स्थित है। इस मंदिर की विशेषता यहां मौजूद दिव्य कुंड है, जिसके बारे में मान्यता है और भक्तों की ई मंदिर में आस्था है ।