करतला: मां मड़वारानी दर्शन से पहले हादसा, श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 10 वर्षीय बालक की उंगली कटी, कई ग्रामीण घायल
Kartala, Korba | Oct 22, 2025 मां मड़वारानी देवी के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का सफर हादसे में बदल गया। ग्राम गुमिया से निकले श्रद्धालुओं से भरी पिकअप मड़वारानी पहाड़ की चढ़ाई पर चढ़ते वक्त नियंत्रण खो बैठी और पीछे आते हुए पलट गई। हादसे में करीब 30 से 35 लोग सवार थे, जिनमें कई लोग घायल हो गए जबकि एक 10 वर्षीय बच्चे की उंगली कट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों में च