लखनादौन: लखनादौन-घंसौर रोड से नेशनल हाईवे 34 को जोड़ने वाली लिंक रोड बनी सिरदर्द
लखनादौन विकासखंड के लखनादौन घंसौर रोड से नेशनल हाईवे क्रमांक 34 को जोड़ने वाली लिंक रोड अब सर दर्द से काम नहीं है। मरम्मत के अभाव में आए दिन यहां जाम की स्थिति बनती रहती है। साथ ही बड़े वाहनों को भी काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है।