शनिवार को सूरजगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानुचक में संकुल स्तरीय TLM मेला का आयोजन हुआ अपराह्न 12 बजे मेला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया इस मेल में संकुल के आठ विद्यालयों के बच्चे अपने टीएलएम का प्रदर्श किया. जिसमें उ. म. वि मानुचक को प्रथम, म. वि.जकरपुरा -जगदीशपुर को दूसरा, तथा BMS उर्दू मकतब चकमसकन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.