पोरसा: ससुराल पक्ष पर युवक को गायब करने का आरोप, बान का पुरा निवासी पिता ने लगाई मदद की गुहार
Porsa, Morena | Jun 5, 2025 बान का पुरा निवासी 71 वर्षीय दाताराम माहौर आठ माह से अपने लापता बेटे सरमन माहौर की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। सरमन 30 सितंबर 2024 को मुरैना जाने की कहकर घर से निकला था, लेकिन फिर लौटकर नहीं आया। परिजनों ने कई स्थानों पर तलाश की, पर उसका कोई सुराग नहीं लगा।