शाहनगर क्षेत्र के ग्राम गिधौड़ा में शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे विद्युत ट्रांसफार्मर के पास शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगते ही आसपास के खेतों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण किसानों ने तत्परता दिखाते हुए आग को फैलने से पहले ही नियंत्रित कर लिया। किसानों ने बताया कि गनीमत रही कि फसल पकी नहीं थी, अन्यथा आग से भारी नुकसान हो सकता था।