बाराकोट: विकास खंड बाराकोट में कलश यात्रा के साथ 6 दिवसीय लड़ीधूरा महोत्सव का शुभारंभ हुआ
गुरुवार को लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृति मंच अध्यक्ष नगेन्द्र जोशी की अध्यक्षता पर दोपहर 12 बजे रामलीला मंच बाराकोट में पुरोहित सतीश चन्द्र पांडेय और पंडित कैलाश चौबै ने विधिवत पूजा अर्चना संपादित की। कलश यात्रा से पूर्व महिलाओं ने झोड़ा गायन किया। कलश यात्रा में ग्राम बाराकोट, पम्दा, काकड़, फरतोला, खोलासुनार सहित विभिन्न ग्रामों की महिलायें शामिल रहीं।