बोडीगामा के निकटस्थ हमीरपुरा गाँव स्थित बाबा रामदेव धाम पर भव्य भक्त सम्मेलन का आयोजन आज रविवार रात 8बजे किया गया। सम्मेलन में देर रात तक भक्ति-भजनों की गूंज और “जय बाबा री” के जयकारों से पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में सराबोर रहा। बन्देली निवासी विकास चंदेल ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन के आरम्भ में विद्या भारती जनजाति समिति के किशोर त्रिवेदी