बलौदा: कोसमंदा गांव के तल्हा पारा में काली पूजा के दौरान निकाली गई भव्य कलश यात्रा, ग्रामवासियों में उत्साह
जांजगीर चांपा जिले के बलौदा विकास खंड के कोसमंदा गांव के तल्हा पारा में काली पूजा का आयोजन किया गया है. इसे लेकर आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई और गांव का भ्रमण किया गया है। यहां मां काली सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि आज माता काली की प्रतिमा विराजित की गई है. इसे लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई है और गांव का भ्रमण किया गया है. यहां 2 दिवसीय मड़ाई मेला का।