मधुबन: दुबारी में पटाखे की चिंगारी बनी आफत, दीपावली की रात गरीब परिवार का आशियाना जला, लाखों की संपत्ति राख में तब्दील
Madhuban, Mau | Oct 21, 2025 दीपावली की रात्रि एक बड़ा हादसा हो गया। सोमवार देर रात लगभग 11 बजे छोटे बच्चों द्वारा पटाखा जलाने के दौरान निकली चिंगारियों से एक गरीब परिवार का घर आग की लपटों में घिर गया। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। वही आग लगने के बाद अपने समानों को बचाने की चक्कर में बुरी तरह राम बरत झूलस गए।