आष्टा: आष्टा में श्री राम मंदिर का भूमि पूजन, नया मंदिर बनेगा, देवउठनी एकादशी पर भक्तों ने लाखों रुपए दान देने की घोषणा की
Ashta, Sehore | Nov 1, 2025 आष्टा में देवउठनी एकादशी अवसर पर आज शनिवार दोपहर 1:00 शहर के बुधवारा स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर के जीणोद्धार का भूमि पूजन किया गया अब इस स्थान पर राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा।