आष्टा: आष्टा में कुशवाहा समाज ने भगवान लव कुश जी की जयंती पर निकाले चल समारोह का नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया स्वागत
Ashta, Sehore | Oct 7, 2025 आज मंगलवार दोपहर 2:00 आष्टा के गल चौराहा पर कुशवाह समाज द्वारा भगवान लव कुश जी की जयंती के अवसर पर निकाले गए चल समारोह का नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया एवं सम्मिलित होकर समाजजनों से भेंट की।