नूरपुर: लोकसभा सांसद राजीव भारद्वाज ने GST रिफॉर्म को मध्यम वर्ग के लिए वरदान बताया, कैंसर मरीजों को फ्री दवाई को बड़ा कदम कहा
Nurpur, Kangra | Sep 26, 2025 कांगड़ा चम्बा लोकसभा सांसद राजीव भारद्वाज ने शुक्रवार 3 बजे पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि GST रिफॉर्म देश की जनता के लिए बहुत बड़ी राहत है।उन्होंने कहा कि GST में 10%का कट स्लैब बहुत बड़ा कदम है और इससे निश्चित रूप से जनता को राहत मिलेगी।डॉ भारद्वाज ने कहा कि किचन और बाथरूम रैक में GST या तो फ्री कर दिया है या वो 5% रह गया है।इससे यह मध्यम वर्ग के लिए वर