सोहागपुर: नगर की सब्जी मंडी में कचरे का अंबार और ठेलों का कब्जा, विधायिका के निरीक्षण के बाद भी हालात जस के तस
नगर की सब्जी मंडी रविवार की शाम 5 बजे लगभग अव्यवस्थाओं का केंद्र बनी हुई है। मंडी परिसर में कचरे का अंबार, गंदगी और ठेलों का कब्जा आम जनजीवन को प्रभावित कर रहा है। स्थानीय व्यापारी व खरीदार स्वच्छता व सुगम आवाजाही की मांग लगातार कर रहे हैं। हाल ही में जयसिंहनगर की विधायिका श्रीमती मनीषा सिंह ने मंडी का निरीक्षण कर अधिकारियों को हालात सुधारने के निर्देश दिए।