सुसनेर: जिला पंचायत के वार्ड 1 में उपचुनाव के लिए 29 को मतदान, प्रत्याशी कर रहे जनसंपर्क
जिला पंचायत के वार्ड-1 का उपचुनाव 29 दिसंबर को होगा। ऐसे में प्रत्याशियों ने जनसंपर्क व प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इस सीट पर सोयत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश पाटीदार तो दूसरी ओर ग्राम गुंदलावदा की मथुराबाई पति मोहनसिंह एवं पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष कालूसिंह गणेशपुरा मैदान में है। शुक्रवार की 4 बजे इनके पक्ष में BJP-कांग्रेस के नेताओ ने जन संर्पक किया।