फरेंदा: भारत-नेपाल सीमा पर लेहड़ा देवी शक्तिपीठ में नवरात्र में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, पांडवों के अज्ञातवास से जुड़ी है
फरेंदा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत माँ आद्रवन लेहड़ा देवी शक्तिपीठ भारत-नेपाल के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। नवरात्र में यहां लाखों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मान्यता है कि महाभारत काल में पांडवों ने अज्ञातवास यहीं बिताया था। स्थानीय कथा के अनुसार नाविक की कुप्रवृत्ति पर माँ ने विकराल रूप धारण कर उसे दंडित किया। अंग्रेजी शासनकाल में लेहड़ा छाव