मुज़फ्फरनगर: चरथावल स्थित रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक, घंटों बाद पाया गया काबू
कस्बा चरथावल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कस्बे में स्थित एक रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पर रेस्टोरेंट मालिक अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई। सुचना मिलते ही तत्काल क्षेत्रीय पुलिस सहित फायर ब्रिगेड की टीम मोके पर पहुंच गई जिसने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।