गभाना: हाइवे कटरा मोड़ पर अज्ञात वाहन ने राहगीर और बाइक सवार को रौंदा, हादसे में राहगीर की हुई मौत
पुलिस के अनुसार कटरा निवासी हसीन पुत्र समिया रविवार शाम को करीब आठ बजे कटरा मोड़ पर सड़क पार कर घर जा रहे थे। जबकि लोधा के लहोसरा विसावन निवासी चेतन सिंह बाइक से खुर्जा की तरफ से गांव जा रहे थे। तभी कटरा मोड़ पर पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में हसीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि चेतन गंभीर रूप से घायल हो गए।