नगर पंचायत खोगापनी में बरसाती कीटों का आतंक, अध्यक्ष ने कराया दवा का छिड़काव
नगर पंचायत खोगापनी में बरसाती कीटों का आतंक फैल गया है। लगातार कई वार्डों में कीटों की बढ़ती संख्या से वार्डवासी परेशान हैं। कीटों के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति की जानकारी जैसे ही नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ललिता रामा यादव को मिली, उन्होंने तत्काल संज्ञान लिया। अध्यक्ष ने स्वयं विभिन्न वार्डों का दौरा कर हालात का जायजा ...