बकेवर थाना क्षेत्र के नगर लखना में शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि में 70 वर्षीय वृद्ध सत्यवीर तिवारी की घर के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव चारपाई पर मिला, कमरे में दवाइयां, पानी की बोतल और उल्टी के निशान पाए गए। प्रारंभिक तौर पर जहरीला पदार्थ सेवन की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।