रानीश्वर: गोविंदपुर-चांपाफुली गांव के पास ग्रामीणों ने श्रमदान कर क्षतिग्रस्त पुल के पहुंच पथ की मरम्मत की
सोमवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार गोविंदपुर-चांपाफुली गांव के पास क्षतिग्रस्त पुल के पहुंच पथ की मरम्मत ग्रामीणों ने श्रमदान और चंदा जुटाकर की. ग्रामीणों ने बांस लगाकर और मिट्टी भरकर गड्डों को पाटा ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके. हाल की भारी बारिश से पुल का गार्डवाल टूटने के कारण रास्ता खराब हो गया था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना उपायुक्त को दी थी, लेकिन...