रामगंजमंडी में चेचट बीती देर रात चोरों ने दो मंदिरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार डाकिया बालाजी मंदिर एवं चोथ माता मंदिर से चोर दानपात्र और छत्र चोरी कर ले गए। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे मंदिर पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह घटना की सूचना पर चेचट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।