जबलपुर: समाज में शामिल होने के लिए ₹50 हजार की मांग, ठेकेदारों की धौंस से पीड़ित परिवार पहुंचा कलेक्ट्रेट
जबलपुर से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है जहां धर्म के कुछ ठेकेदारों द्वारा आज भी रूढ़िवादी विचारों के चलते कुम्हार समाज से अन्य जिले पन्ना में विवाह करने पर समाज से बंद कर दिया गया,, इस तरह की रूढ़िवादी सोच को जन्म देता हुआ यह समाज आज की पीढ़ी को सालों पीछे ले जाने का काम करती है जहां एक और आज की जनरेशन युवा एआई की ओर जा रही है वहीं इस तरह की रूढ़िव