बाड़मेर: राज्य मंत्री के के विश्नोई का एक वीडियो हो रहा है वायरल, जिसमें वे नेताओं को नसीहत देते हुए कह रहे हैं- काम करवाओ न
Barmer, Barmer | Sep 15, 2025 राज्य मंत्री के के विश्नोई का एक वीडियो सोमवार दोपहर 1:00 बजे बाड़मेर जिला मुख्यालय पर वायरल हो रहा है। दरअसल कार्यक्रम में राज्य मंत्री के के विश्नोई में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नेताओं को नसीहत दी कि काम करवाओ न, लड़ना क्यों है? राज्य मंत्री के के बिश्नोई ने कहा कई नेता तो जयपुर जा कर कहते हैं, मैं आपके लिए लड़ाई करता हूं, मैं तुम्हारे लिए लड़ रहा हूं?